दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023: इन फ्लॉप फिल्मों को भी मिला 'आईफा अवार्ड्स' में नॉमिनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट - International Indian Film Academy Awards

IIFA Awards 2023 Nomination List: नए साल 2023 की तैयारी है और इस बीच आईफा (IIFA) ने साल 2023 के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है. यहां देखिए नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट.

IIFA Awards 2023 Nomination List
आईफा

By

Published : Dec 27, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 3:51 PM IST

हैदराबाद : IIFA Awards 2023 Nomination List: आईफा (अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार) ऑर्गेनाइजेशन ने बीते सोमवार (26 दिसंबर) को आईफा अवार्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है. 23वीं आईफा अवार्ड सेरेमनी का आयोजन अबू धाबी (यूएई) में 9, 10 और 11 फरवरी 2023 को होगा. ऐसे में आईफा ने अपनी 12 पॉपुलर कैटेगरी नॉमिनेशन का एलान कर दिया है. मौजूदा साल में रिलीज हुई कई बॉलीवुड फिल्मों को आईफा में नॉमिनेशन मिला है, जिनमें साल 2022 की कुछ फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं. वहीं, साल 2022 की हिट फिल्मों में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा', आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं और पूरी लिस्ट में इन फिल्मों का ही दबदबा रहा है.

यहां देखें IIFA Awards 2023 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म

भूल भुलैया 2

डार्लिंग्स

दृश्यम 2

गंगूबाई काठियावाड़ी

विक्रम वेधा

बेस्ट डायरेक्शन

भूल भुलैया 2

ब्रह्मास्त्र

डार्लिंग्स

गंगूबाई काठियावाड़ी

मोनिका ओ माय डार्लिंग

रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट

बेस्ट एक्ट्रेस

यामी गौतम धर - ए थर्सडे

तब्बू- भूल भुलैया 2

आलिया भट्ट- डार्लिंग्स

शेफाली शाह- डार्लिंग्स

आलिया भट्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट एक्टर-

कार्तिक आर्यन- भूल भुलैया 2

अभिषेक बच्चन- दसवीं

अजय देवगन- दृश्यम 2

राजकुमार राव- मोनिका ओ माय डार्लिंग्

अनुपम खेर- द कश्मीर फाइल्स

ऋतिक रोशन- विक्रम वेधा

बेस्ट परफॉर्मेंस इन सर्पोटिंग रोल (फीमेल)-

शीबा चड्ढा- बधाई दो

मौनी रॉय- ब्रह्मास्त्र

निम्रत कौर- दसवीं

तब्बू- दृश्यम 2

राधिका आप्टे- मोनिका ओ माय डार्लिंग

बेस्ट परफॉर्मेंस इन सर्पोटिंग रोल (मेल)

अभिषिक बैनर्जी- भेड़िया

शाहरुख खान- ब्रह्मास्त्र

विजय राज- गंगूबाई काठियावाड़ी

अनिल कपूर- जुग जुग जीयो

सिकंदर खेर- मोनिका ओ माय डार्लिंग

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन

प्रीतम- भूल भुलैया 2

प्रीतम- ब्रह्मास्त्र

संजय लीला भंसाली- गंगूबाई काठियावाड़ी

Oaff and Savera - गहराइयां

कनिष्क सेठ और विशाल शेल्के- जुग जुग जीयो

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)

जोनिता गांधी - देवा देवा (ब्रह्मास्त्र)

श्रेया घोषाल- रसिया (ब्रह्मास्त्र)

श्रेया घोषाल- जब सैंया (गंगूबाई काठियावाड़ी)

लतिका- डूबे (गहराइयां)

कविता सेठ- रंगी सारी (जुग जुग जीयो)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)

अरिजीत सिंह- केसरिया (ब्रह्मास्त्र)

अरिजीत सिंह- देवा देवा (ब्रह्मास्त्र)

मोहित चौहान- गहराइयां (गहराइयां)

कनिष्क सेठ- रंगी सारी (जुग जुग जीयो)

आदित्य राव- बहने दो (रॉकेट्री)

बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल)

अक्षत घिलडाल और सुमन अधिकारी- बधाई दो

अयान मुखर्जी- ब्रह्मास्त्र

आर बाल्की- चुप जसमीत के रीन

परवीन शेख- डार्लिंग्स

विवेक रंजन अग्निहोत्री- द कश्मीर फाइल्स

बेस्ट स्टोरी (अटैप्टेड)

आमिर कीयन खान और अभिषेक पाठक- दृश्यम 2

हुसैन जैदी और जेन बॉगेस- गंगूबाई काठियावाड़ी

योगेश चांदेकर- मोनिका ओ माय डार्लिंग

आर माधवन- रॉकेट्री

पुष्कर, गायत्री- विक्रम वेधा

बेस्ट लिरिक्स-

अटक गया है (बधाई दो)

वरूण ग्रोवर केसरिया (ब्रह्मास्त्र)

अमिताभ भट्टाचार्य जब सैयां (गंगूबाई काठियावाड़ी)

ए एस तुराज़ गहराइयां (गहराइयां)

अंकुर तिवारी बहने दो (रॉकेट्री)- राज शेखर

किन फ्लॉप फिल्मों को मिला आईफा में नॉमिनेशन?

मौजूदा साल में आलिया भट्ट और शैफाली शाह स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्स' ने कुछ खास कमाल नहीं किया था, बावजूद इसके फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्शन दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इसके अलावा ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' भी मौजूदा साल की फ्लॉप फिल्मों में शुमार है. फिल्म 'विक्रम वेधा' को बेस्ट एक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट फिल्म कैटगरी में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ने बर्थडे पार्टी में एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी पर लुटाया प्यार, किया माथे पर KISS

Last Updated : Dec 27, 2022, 3:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details