दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023 Awards Postponed: स्थगित हुआ आईफा अवॉर्ड समारोह, ये है नई डेट - IIFA 2023 Postponed

अबू धाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड फंक्शन स्थगित हो गया है. इसके साथ ही एकेडमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नए डेट की घोषणा की है.

IIFA Awards Postponed
आईफा अवॉर्ड

By

Published : Jan 6, 2023, 7:16 PM IST

मुंबई:अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने पुरस्कारों के 23वें संस्करण को स्थगित करने का फैसला किया है, जो पहले अबू धाबी में फरवरी, 2023 में होने वाला था. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अकादमी ने जानकारी दी है. इसके साथ ही एकेडमी में नए डेट की भी घोषणा की है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर IIFA ने खबर की घोषणा की. कैप्शन में उन्होंने लिखा 'IIFA के साथ भारतीय सिनेमा का प्रमुख उत्सव 26 और 27 मई 2023 को लेने के लिए तैयार हो जाएं. हमारे साथ इस सिनेमाई भव्यता का अनुभव करने के लिए इसका हिस्सा बनें. यास द्वीप, अबू धाबी की जादुई भूमि और 2023 की अपनी गर्मियों को भव्य बनाने के लिए तैयार हो जाएं.

पोस्ट में लिखा है 'भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा उत्सव अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी और पुरस्कार (IIFA) को अबू धाबी के यस द्वीप में इसके 23वें संस्करण के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है और अब दो दिवसीय आईफा अवॉर्ड्स अब 26 मई और 27 मई, 2023 को होंगे. IIFA 2023 भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का भव्य उत्सव होगा, जो वैश्विक गणमान्य व्यक्तियों, अंतरराष्ट्रीय मीडिया, प्रशंसकों और दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों को एक साथ लाएगा. पर्यटन, व्यापार और फिल्म निर्माण व्यवसाय में दीर्घकालिक प्रभाव के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करेगा. गौरतलब है कि IIFA अवार्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा दिसंबर 2022 में की गई थी.


यह भी पढ़ें:देवर की शादी में चारू असोपा ने लगाए जमकर ठुमके, पति राजीव-ननद सुष्मिता संग खिंचवाई तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details