दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023: आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को मिला Best Actor Awards, एक क्लिक में देखें आईफा की Winners List - आईफा

IIFA अवॉर्ड्स 2023 में अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला है. जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस को आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन ने बेस्ट एक्टर का खिताब जीता.

Alia Bhatt and Hrithik Roshan
आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन

By

Published : May 28, 2023, 2:48 PM IST

अबू धाबी:अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) में अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया. आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

हिंदी फिल्मों का यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार समारोह हर साल किसी विदेशी स्थल पर आयोजित किया जाता है. इस साल इसे एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया जो यास द्वीप पर यास बे वाटरफ्रंट का हिस्सा है.फिल्म ‘दृश्यम 2’ इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक है. उसे सर्वश्रेष्ठ 'एडेप्टेड स्टोरी' का पुरस्कार भी मिला.

आलिया भट्ट ने इस साल पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं की. उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनकी अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. वहीं, रितिक रोशन को एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेध' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

किरदार निभाने का मौका देने के लिए निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री का शुक्रिया अदा करते हुए रोशन ने कहा, 'मैं कई वर्षों से वेध को जी रहा हूं. यह सब यहीं अबू धाबी में शुरू हुआ. मैंने वेध के किरदार की शूटिंग यहीं से शुरू की थी. ऐसा लगता है कि मेरे लिए जीवन चक्र पूरा हुआ.'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिव' ने इस साल सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम किए. फिल्म के लिए श्रेया घोषाल को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका, अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक, अमिताभ भट्टाचार्य को सर्वश्रेष्ठ गीतकार और मौनी रॉय को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

अभिनेता अनिल कपूर को फिल्म 'जुग जग जीयो' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. अभिनेता आर. माधवन को बतौर निर्देशन उनकी पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. परवेज शेख और जसमीत रीन ने 'डार्लिंग्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक कहानी का पुरस्कार जीता.

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान को फिल्म 'कला' सर्वश्रेष्ठ ‘डेब्यू’ (पर्दापण) अभिनेता का पुरस्कार मिला. उन्होंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अभिनेता शांतनु माहेश्वरी के साथ यह पुरस्कार साझा किया. अभिनेत्री खुशाली कुमार को 'धोखा अराउंड द कॉर्नर' के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘डेब्यू’ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

समारोह में संगीतकार ए. आर. रहमान ने आइफा पुरस्कार में सिनेमा जगत के जाने माने कलाकार कमल हासन को 'आउटस्टैंडिंग एचिवमेंट इन इंडियन सिनेमा' पुरस्कार से सम्मानित किया.

हासन ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं सिनेमा में जन्मा और सिनेमा में ही पला-बढ़ा हूं. मैं पिछले साढ़े तीन दशक से इसका हिस्सा हूं. फिर भी मुझे हमेशा लगता है कि मुझे अभी और बहुत कुछ करना है. मुझे वापस जाकर अभी और काम करना है.' समारोह में वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज, नोरा फतेही और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगाए.

(पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें:IIFA 2023 : 'एक पल का जीना' पर झूमे ऋतिक, विक्की और अभिषेक बच्चन, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details