मुंबई: ऋतिक रोशन और विक्की कौशल ने शनिवार रात अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स 2023 में एक मजेदार पल साझा किया. ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों स्टार ने स्टेज पर रोमांटिक फिल्म 'कहो ना...प्यार है' का पापुलर गाना 'एक पल का जीना' पर हुक स्टेप करते नजर आए. ऋतिक रोशन और विक्की कौशल के कोलेब्रेशन डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
बॉलावुड गाने पर डांस करने वाले दोनों एक्टर्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें 'उरी' एक्टर विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन को ऋतिक के 'एक पल का जीना' हुक-स्टेप की नकल करते देखा जा सकता है. वीडियो में जहां विक्की ऋतिक को कॉपी करते दिख रहे है, वहीं, अभिषेक को शुरुआत में हुक स्टेप फॉलो करने में थोड़ी प्रॉब्लम दिखी. हालांकि कुछ समय के लिए वह दोनों एक्टर से अलग हो गए, लेकिन ऋतिक ने एक बार फिर बुलाते हुए उन्हें 'एक पल का जीना' गाने पर डांस करने को मजबूर कर दिया.