नई दिल्ली:वेब सीरीज क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के लिए नई केटेगरी 'बेस्ट वेब सीरीज' अवॉर्ड की घोषणा की है. मंत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की है.
यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने बीते मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ' 'बेस्ट वेब सीरीज' अवॉर्ड की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. आईएफएफआई गोवा को अपनी कलात्मक योग्यता, कहानी कहने की उत्कृष्टता, तकनीकी कौशल और ओवरऑल इम्पैक्ट के लिए एक असाधारण वेब सीरीज के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. भारत असाधारण प्रतिभा से भरा है. मैं आपको एक उभरते नए भारत की कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, जो बिलियन ड्रीम्स और बिलियन अनटोल्ड स्टोरीज के साथ इस वर्ल्ड को लीड करने के लिए तैयार है. यह अवॉर्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ओरिजिनल वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो ओरिजिनल शूट किया गया हो और भारतीय भाषा में उपलब्ध है.'