हैदराबाद : टीवी की दुनिया के सुपरहिट शो 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना अपने बवाली बयानों से मशहूर हैं. एक्टर के मुंह से निकले शब्द उनके विरोधियों का सीना छलनी कर देते हैं. इसके लिए मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर यूजर्स की खरी-खोटी का भी सामना करते हैं. अब मुकेश ने लड़कियों को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है. मुकेश ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में यह विवादित बयान दिया है.
मुकेश खन्ना का बवाली वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में मुकेश खन्ना यह कहते दिखाई दे रहे हैं, ' अगर कोई भी लड़की किसी लड़के को यह कहे कि मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं तो वो लड़की कोई लड़की नहीं है, बल्कि वो धंधा करने वाली है, क्योंकि इस तरह की निर्लज बात किसी सभ्य समाज की लड़की नहीं कर सकती, अगर वह ऐसा करती है तो समझे कि वह सभ्य समाज की नहीं है, वो उसका धंधा है और आप उसके भागीदार मत बनिए, इसलिए ऐसी लड़कियों से बचकर चलें'.
यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी