मुंबई :बॉलीवुड के दमदार एक्टरविद्युत जामवाल एक बार फिर हिंदी सिनेमा में धमाका करने जा रहे हैं. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग जासूसी थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' से चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसने दर्शकों को हिलाकर रख दिया था. अब 24 अप्रैल को फिल्म आईबी 71 का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. विद्युत इस फिल्म में बतौर आईबी एजेंट (इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंट) एक खूफिया मिशन पर नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 1971 में भारत और पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान भारत की आईबी एजेंसी द्वारा किए गए सीक्रेट मिशन पर आधारित है, जिसमें विद्युत एक उस सीक्रेट ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे, जिसने पाकिस्तान और चीन के भारत को मिटाने के मंसूबे को 10 दिनों में घराशयी कर दिया था.
कैसा है फिल्म आईबी 71 का ट्रेलर
2:01 मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विद्युत जामवाल बतौर आईबी सीक्रेट बता रहे हैं कि वो कैसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन के 1971 में होने वाले हमले को नाकामयाब करेंगे. इस सीक्रेट मिशन पर पाक-चीन के प्लान को ध्वस्त करने के लिए भारतीय आईबी के पास केवल 10 दिन है. इसके लिए विद्युत बतौर आईबी सीक्रेट अपनी 30 एजेंट की टीम के साथ इस मिशन पर निकलते हैं.