मुंबई :बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर वरुण धवन के लिए आज (8 मई) का दिन बेहद खास है. इस दिन वह अपनी पत्नी नताशा दलाल का जन्मदिन मनाते हैं. नताशा 8 मई 1988 को पैदा हुई थी और आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं. इस बीच नताशा के लिए जो खास पोस्ट आया है, वो है उनसे दूर बैठे पति वरुण धवन का. जी हां, वरुण ने अपनी पत्नी नताशा को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए ढेर सारा प्यार भेजा है और साथ ही वह उन्हें मिस कर रहे हैं. वरुण ने पत्नी के नाम बर्थडे पोस्ट में खूबसूरत और यादगार तस्वीरें भी साझा की हैं.
वरुण ने पत्नी नताशा को विश करते हुए सोशल मीडिया पर तीन खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में वरुण और नताशा एक-दूजे की बाहों में हैं, दूसरी तस्वीर सेल्फी है और तीसरी तस्वीर में उनके हाथ में एक प्यारा सा डॉगी है. इन तस्वीरों को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक, तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं'.
वरुण के पत्नी के नाम इस बर्थडे पोस्ट को उनके फैंस और सेलेब्स ने लाइक किया है. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने वरुण की पत्नी को इस पोस्ट में जन्मदिन विश किया है. वहीं, सिंगर सोफी चौधरी ने भी नताशा को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है.