दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Dhawan: बर्थडे पर पत्नी नताशा से दूर हैं वरुण धवन, डियर वाइफ को विश कर लिखा, 'I Miss You' - Varun Dhawan and natasha dalal birthday

Varun Dhawan's Wife Natasha Dalal Birthday : एक्टर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल को बर्थडे विश कर प्यारा और यादगार पोस्ट शेयर किया है. यहां देखें सबसे पहले.

वरुण धवन
Varun Dhawan

By

Published : May 8, 2023, 3:09 PM IST

Updated : May 8, 2023, 3:34 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर वरुण धवन के लिए आज (8 मई) का दिन बेहद खास है. इस दिन वह अपनी पत्नी नताशा दलाल का जन्मदिन मनाते हैं. नताशा 8 मई 1988 को पैदा हुई थी और आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं. इस बीच नताशा के लिए जो खास पोस्ट आया है, वो है उनसे दूर बैठे पति वरुण धवन का. जी हां, वरुण ने अपनी पत्नी नताशा को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए ढेर सारा प्यार भेजा है और साथ ही वह उन्हें मिस कर रहे हैं. वरुण ने पत्नी के नाम बर्थडे पोस्ट में खूबसूरत और यादगार तस्वीरें भी साझा की हैं.

वरुण ने पत्नी नताशा को विश करते हुए सोशल मीडिया पर तीन खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में वरुण और नताशा एक-दूजे की बाहों में हैं, दूसरी तस्वीर सेल्फी है और तीसरी तस्वीर में उनके हाथ में एक प्यारा सा डॉगी है. इन तस्वीरों को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक, तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं'.

वरुण के पत्नी के नाम इस बर्थडे पोस्ट को उनके फैंस और सेलेब्स ने लाइक किया है. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने वरुण की पत्नी को इस पोस्ट में जन्मदिन विश किया है. वहीं, सिंगर सोफी चौधरी ने भी नताशा को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है.

वरुण धवन के इस पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. बता दें, वरुण धवन अपकमिंग प्रोजेक्ट के चलते इस खास दिन अपनी पत्नी से दूर हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं.

बता दें, वरुण धवन को पिछली बार फिल्म भेड़िया में देखा गया था. वहीं, अपकमिंग फिल्म बवाल है, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म मौजूदा साल की 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Varun Dhawan : पत्नी नताशा संग वरुण धवन ने ऐसे मनाया अपना 36वां बर्थडे, तस्वीरों में देखें नजारा

Last Updated : May 8, 2023, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details