दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैं खुद को सिर्फ इंडियन ऑफ द ईयर फील नहीं करता', जानें आखिर कहना क्या चाहते हैं शाहरुख खान - शाहरुख खान

Shah Rukh khan : इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 मिलने पर शाहरुख खान ने बेहद शानदार बात कही है. किंग खान की इस बात को सुनने के बाद आप भी कहेंगे आप ही 'बादशाह' हो.

Indian of the year
इंडियन ऑफ द ईयर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 9:45 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का स्टारडम एक बार फिर जिंदा हो गया है और अब बॉलीवुड के इस 'पठान' ने अपने फैंस के जवान दिलों पर फिर राज करना शुरू कर दिया है. शाहरुख के फैंस के लिए गुडन्यूज है कि उन्हें इंडियन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है. इस इवेंट में शाहरुख को यह अवार्ड दिया गया है. इस दौरान शाहरुख खान बहुत इमोशनल नजर आए और अपने फैंस का शुक्रियादा किया. साथ ही शाहरुख खान ने अपने चाहने वालों को दिल से धन्यवाद किया.

इंडियन ऑफ द ईयर बने शाहरुख खान

इस इवेंट में शाहरुख खान को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड से नवाजा गया है. शाहरुख खान ने बीते साल तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान, जवान और डंकी दी हैं. इन तीनों फिल्मों से शाहरुख खान ने एक साल में 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ऐसा कारनामा इंडियन सिनेमा के इतिहास में कोई एक्टर नहीं कर पाया है. वहीं, इस अवार्ड को पाकर शाहरुख खान भावुक हुए.

शाहरुख खान ने इस अवार्ड को हाथ में लेते हुए कहा है कि मैं सिर्फ इंडियन ऑफ द ईयर ही महसूस नहीं करता हूं, बल्कि में समय दर समय इंडियन ऑफ द ईयर महसूस करता हूं और आगे भी यह फील करना चाहता हूं, थैंक्यू.

बुरे हालातों पर बोले शाहरुख खान

बता दें, साल 2018 से 2022 के बीच शाहरुख खान का करियर खत्म मान लिया गया था. एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों ने शाहरुख को तोड़ दिया था और उनकी निजी जिंदगी से खुशियां जाने लगी थीं, लेकिन शाहरुख ने खुलासा किया कि वह अपने बुरे हालातों से डरे नहीं बल्कि उसका सामना किया. किंग खान ने कहा कि इन बुरे हालातों ने उन्हें मजबूत बनाया. एक्टर ने कहा कि हालात चाहे कैसे भी हो हमें शांति से मेहनत करते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें : पिछले 5 सालों से इन समस्याओं से जूझ रहा है शाहरुख खान का परिवार, किंग खान बोले- आर्यन ड्रग...

ABOUT THE AUTHOR

...view details