दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan : 'मैं सलमान भाई और पत्नी हैं शाहरुख की फैन', RRR स्टार राम चरण ने किए कई खुलासे - राम चरण और सलमान खान फैन

Ram Charan : ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के स्टार राम चरण ने भारत आकर एक सवाल पर बताया है कि वह सलमान भाई और पत्नी शाहरुख खान की फैन हैं.

Ram Charan
साउथ फिल्म इंडस्ट्री

By

Published : Mar 18, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 10:34 AM IST

नई दिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने जोरदार काम किया है. फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया है. अब इस सुपरहिट गाने पर पूरी दुनिया थिरक रही है. ऑस्कर विनर अभिनेता राम चरण अब अपने वतन भारत आ चुके हैं. एक्टर ने सबसे पहले एक मीडिया इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह सलमान खान तो उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला बॉलीवुड के बादशाहर शाहरुख खान की दिवानी हैं.

इस मीडिया इंटरव्यू में राम चरण ने फिल्म आरआरआर और फैमिली से जुड़ीं कई अहम बातों को अपने फैंस के सामने खोलकर रख दिया. राम चरण से जब बॉलीवुड एक्टर्स पर बात की गई और जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड में कौनसा एक्टर पसंद है, तो इस पर राम चरण ने बताया कि वह सलमान खान के फैंस हैं और उनकी पत्नी शाहरुख खान की.

नाटू-नाटू पर नाचना नहीं था आसान

यहां, राम चरण से ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के दौरान आने वाले चैंलेंज्स पर भी सवाल किया गया तो उन्होंने बताया. इस गाने पर डांस करने में हमारे पसीने छूट चुके थे. राम चरण ने कहा कि उन्हें और उनके को-स्टार जूनियर एनटीआर को बिना देखे एक-दूजे के स्टेप्स फॉलो करने थे जो काफी चैलेंजिंग था. राम चरण ने बताया कि दोनों स्टार को इस गाने पर 17 बार रिहर्सल करने के बाद यह संभव हो पाया है.

राम चरण की अपकमिंग फिल्म

बता दें, राम चरण की अपकमिंग फिल्म R 15 है, जो साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. एस शंकर के बारे में बता दें यह वही डायरेक्टर ने हैं, जिन्होंने अपरिचित, आई, रोबोट और रोबोट 2 जैसी दमदार फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Kareena son Jahangir : ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' सुनकर ही खाना खाता है करीना का छोटा बेटा जेह

Last Updated : Mar 18, 2023, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details