मुंबई : इन दिनों कई फिल्मी स्टार्स समर वेकेशन पर निकले हुए हैं और वो सब बारी-बारी से अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस कड़ी में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अब सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. एक्ट्रेस समर वेकेशन पर गोवा बीच पर इन्जॉय कर रही हैं. यहां से बीच पर पहुंच हुमा कुरैशी ने अपने बिकिनी अवतार में वीडियो शेयर कर इंटरनेट हिला दिया है.
वीडियो में हुमा का हॉट अवतार देख अब फैंस के दिल जोरों से धड़क रहे हैं. वहीं, हुमा भी बीच पर जमकर इन्जॉय करती दिख रही हैं. गोवा बीच पर हुमा नीले और व्हाइट रंग की प्रिटेंड बिकिनी पहने मस्त होकर इन्जॉय कर रही हैं. इस बिकिनी पर एक्ट्रेस ने एक ट्रांसपेरेंट श्रग भी डाला हुआ है. इस वीडियो में वह एंडर्स सोहन के ट्रैक 'फ्लाई अवे विद मी' पर पानी में झूमती दिख रही हैं.
इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'उठो और इस खूबसूरत सागर में कूदो'. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में वॉटर बेबी, ब्लिस और सरेंडर जैसे हैशटैग दिये हैं. हुमा के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने हॉटी कमेंट किया है.