दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Huma Qureshi : बिकिनी पहन बीच पर पहुंचीं हुमा कुरैशी, वीडियो देख जोर-जोर से धड़क रहे फैंस के दिल - हुमा कुरैशी गोवा बीच

Huma Qureshi : 'डबल एक्सएल' एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने फैंस के बेचैन करने का काम किया है. समर वेकेशन पर एक्ट्रेस गोवा पहुंची हैं और यहां से एक्ट्रेस ने सिजलिंग अवतार में वीडियो में शेयर किया है.

Huma Qureshi
हुमा कुरैशी

By

Published : May 31, 2023, 1:42 PM IST

Updated : May 31, 2023, 1:50 PM IST

मुंबई : इन दिनों कई फिल्मी स्टार्स समर वेकेशन पर निकले हुए हैं और वो सब बारी-बारी से अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस कड़ी में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अब सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. एक्ट्रेस समर वेकेशन पर गोवा बीच पर इन्जॉय कर रही हैं. यहां से बीच पर पहुंच हुमा कुरैशी ने अपने बिकिनी अवतार में वीडियो शेयर कर इंटरनेट हिला दिया है.

वीडियो में हुमा का हॉट अवतार देख अब फैंस के दिल जोरों से धड़क रहे हैं. वहीं, हुमा भी बीच पर जमकर इन्जॉय करती दिख रही हैं. गोवा बीच पर हुमा नीले और व्हाइट रंग की प्रिटेंड बिकिनी पहने मस्त होकर इन्जॉय कर रही हैं. इस बिकिनी पर एक्ट्रेस ने एक ट्रांसपेरेंट श्रग भी डाला हुआ है. इस वीडियो में वह एंडर्स सोहन के ट्रैक 'फ्लाई अवे विद मी' पर पानी में झूमती दिख रही हैं.

इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'उठो और इस खूबसूरत सागर में कूदो'. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में वॉटर बेबी, ब्लिस और सरेंडर जैसे हैशटैग दिये हैं. हुमा के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने हॉटी कमेंट किया है.

इससे पहले हुमा ने गोवा से अपनी सन किस्ड तस्वीर भी शेयर की थी. इस सेल्फी को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था सन किस्ड तस्वीर ऐसी हो'. इस महीने से पहले भी एक्ट्रेस ने गोवा से अपनी सनसनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई किया था.

हुमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह वेब-सीरीज मिथ्या में नजर आई थीं. हाल में एक्ट्रेस की फिल्म मोनिका, ओह माय डार्लिंग रिलीज हुई है. बीते साल के अंत में एक्ट्रेस को सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म डबल एक्सएल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Dahaad स्क्रीनिंग पर हुमा कुरैशी की बोल्डनेस ने मचाई तबाही, ब्रालेस ड्रेस में एक्ट्रेस ने लूट ही महफिल

Last Updated : May 31, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details