हैदराबाद : अक्षय कुमार एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चर्चा मे आ गये हैं. पीएम मोदी और अक्षय कुमार की जोड़ी से तो हर कोई वाकिफ है. अक्षय ने पीएम मोदी का नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था, जिसके बाद से अक्षय कुमार, पीएम मोदी के विरोधियों के निशाने पर हैं. अब अक्षय कुमार के चर्चा में आने की वजह एक बार फिर पीएम मोदी बने हैं. हाल ही में नवरात्रि के मौके पर एक गीत गरबो रिलीज हुआ था, जिसे पीएम मोदी ने लिखा था. इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और वो खुद इस गाने में बतौर लीड एक्ट्रेस दिख रही हैं. अब इस गाने पर अक्षय कुमार का मजेदार रिएक्शन आया है.
बीते शनिवार (14 अक्टूबर) को सॉन्ग गरबो रिलीज हुआ था. इसे जेजस्ट म्यूजिक लेबल ने तैयार किया था और ध्वनि भानुशाली ने गाया है. वहीं, पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इस गाने को शेयर कर सॉन्ग मेकर्स का धन्यवाद कर आभार जताया था. अब अक्षय कुमार का पीएम मोदी के इस एक्स पोस्ट पर कमेंट आया है.