दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hua Main Song OUT : 'एनिमल' का पहला रोमांटिक गाना 'हुआ मैं' रिलीज, रणबीर-रश्मिका की क्या खूब दिखी कैमिस्ट्री - Ranbir kapoor and Rashmika Mandanna

Hua Main Song OUT : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल का पहला गाना आज 11 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. इस लव-रोमांटिक गाने में रणबीर-रश्मिका की जोड़ी ने खूब दिख रही है.

Hua Main Song OUT
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का गाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 1:31 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खूबसूरत जोड़ी से धमाल करने आ रहे हैं. फिल्म एनिमल से पहली बार यह हिंदी और साउथ जोड़ी पर्दे पर दिखेगी. फिल्म एनिमल के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना हुआ मैं आज 11 अक्टूबर को रिलीज हुआ है. इस गाने में रणबीर-रश्मिका की जोड़ी देखते ही बन रही है. 'एनिमल' के मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'हुआ मैं' की रिलीज डेट का एलान बीती 10 अक्टूबर को किया था और एक गरमा गरम पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर में रणबीर और रश्मिका बहुत ही पैशनेट होकर एक-दूजे को प्लेन में किस करते दिख रहे थे.

सॉन्ग हुआ मैं के बारे में

एनिमल के पहले लव-रोमांटिक सॉन्ग को प्रीतम ने अपने म्यूजिक से सजाया है. गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और इसे प्रीतम ने सिंगर राघव के साथ गाय है. गाने की शुरुआत में रश्मिका और रणबीर घरवालों की डांट खा रहे हैं और अगले ही पल कपल एक-दूजे को लिप किस कर घरवालों का आंख और मुंह दोनों ही बंद करते हैं और फिर अपनी दुनिया में खो जाते हैं.

इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं. एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' का इंतजार फैंस को लंबे अरसे से है. फिल्म आगामी दिसंबर महीने में रिलीज होने जा रही है. फिल्म से रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है.

किसने डायरेक्ट की फिल्म?

फिल्म 'एनिमल' को साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा संग 'अर्जुन रेड्डी' और शाहिद कपूर संग 'कबीर सिंह' बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम गीतांजलि है. फिल्म में रश्मिका एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. इससे पहले फिल्म डायरेक्टर ने अनिल कपूर और रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म में अनिल कपूर एक्टर रणबीर कपूर के पिता बलवीर का किरदार करते दिखेंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, फिल्म एनिमल पहले 11 अगस्त को गदर 2 और ओएमजी 2 के साथ रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट को बदल 1 दिसंबर 2023 कर दी. जी हां, फिल्म अब आगामी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : World Animal Day 2023 : 'एनिमल', 'भेड़िया' समेत जानवरों के नाम पर बन चुकी हैं ये सुपरहिट मूवीज, फैमिली संग एनिमल डे पर देख डालिए
Last Updated : Oct 11, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details