मुंबई :बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. ऋतिक की मैचो मैन पर्सनैलिटी के लाखों-करोड़ों फैंस हैं. ऋतिक के चाहनेवालों की लिस्ट बहुत लंबी है. इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों से कम और अपनी नई रिलेशनशिप से ज्यादा चर्चा में हैं. वह सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और सबा संग अपने प्यार को पब्लिकली जाहिर कर चुके हैं. हाल ही में ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा को बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मधु मंटेना की शादी में भी लेकर पहुंचे थे. अब ऋतिक रोशन ने कड़ी धूप में अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह वर्कआउट करते दिख रहे हैं.
ऋतिक रोशन का दमदार पोस्ट
इसमें ऋतिक रोशन की दमदार मसल्स दिख रही है, जिसे देख उनके फैंस दिवाने हो गये हैं. इस पोस्ट को शेयर कर ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा है, जब आपको पहले शेयर करने की जरूरत होती है, विटिमिन डी से बेहतर कुछ नहीं. पीला इससे पहले नीला पड़े जान लगा दो'.
फैंस के चेहरे खिले