दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hrithik Roshan Viral Photo : 'फाइटर' के सेट से ऋतिक रोशन का धांसू सीन वायरल, बुलेट बाइक पर दिखा 'सुपरहीरो' - movie fighter shooting set

Hrithik Roshan : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर के सेट से उनका जबरदस्त फोटो वायरल हुआ है. इस फोटो में ऋतिक रोशन बुलेट बाइक पर तनकर बैठे हुए हैं.

Hrithik Roshan
बॉलीवुड

By

Published : Mar 20, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 1:53 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान संग 'पठान' से धमाका कर चुके फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में जुटे गए हैं. बीते कई समय से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. 'फाइटर' बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जिसमें ऋतिक रोशन के आसमान की ऊंचाई में हवाई स्टंट देखने को मिलेंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इस पर तेजी से काम हो रहा है. फिल्म से अब ऋतिक रोशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस तस्वीर में ऋतिक रोशन बुलेट बाइक पर बैठे हुए हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म फाइटर फुल ऑफ एक्शन फिल्म है, जो साल 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

'पठान' की वजह से रुक गई फिल्म

पहले फिल्म 'फाइटर' शाहरुख खान की हजार करोड़ी फिल्म पठान के अगले दिन यानि 26 जनवरी 2023 में रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज को पूरा एक साल आगे बढ़ा दिया है. अब सिद्धार्थ आनंद इस एक साल में फिल्म में धांसू से धांसू एक्शन सीन डालेंगे और 'पठान' की तरह फिल्म 'फाइटर' से फैंस के दिल में उतरेंगे.

सामने आई ऋति रोशन की तस्वीर फिल्म 'फाइटर' के सेट की बताई जा रही है. इस वायरल फोटो में ऋतिक रोशन एक बुलेट बाइक बैठे हैं और उनके आस-पास क्रू मेंबर माइक और कैमरा आदि लेकर पेड़ के बीच खड़े दिख रहे हैं.

फैंस को इंतजार

बता दें, ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म विक्रम वेधा में वेधा के किरदार में देख गया था. वहीं, विक्रम की भूमिका एक्टर सैफ अली खान ने निभाई थी. यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब फैंस को इंतजार है कि ऋतिक 'फाइटर' से बड़ा धमाका करें.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की रिलीज डेट का एलान, पहला पोस्टर भी आउट

Last Updated : Mar 20, 2023, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details