मुंबई:ऋतिक रोशन ने अपनी लेडी लव सबा आजाद को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने सबा के साथ इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की, और उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया. एक्ट्रेस ने 1 नवंबर को अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऋतिक उनके इस स्पेशल डे पर रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'हैप्पी बर्थडे माय लव'.
ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ प्यार का इजहार कर देते हैं. 1 नवंबर को सबा के 38वें जन्मदिन पर, ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'हम सभी उस जगह की तलाश करते हैं, जहां पर आप सपोर्ट, इंस्पिरेशन और प्यार को महसूस करते हैं. बस इतना, कि आप एक साथ बोल सकें कि चलो जो जिंदगी मिली है उसे जीते हैं. आपके साथ ऐसा ही महसूस होता है, बिल्कुल घर जैसा. मैं आपसे बहुत कुछ सीखता हूं, आप जैसे हो वैसा होने के लिए थैंक्यू. हैप्पी बर्थडे माय लव'.