दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023: अपनी फेमस हुकस्टेप के साथ ऋतिक ने आईफा में जमाया रंग, डांस देखकर फैंस हुये दिवाने - आईफा अवॉर्ड्स 2023

इस साल IIFA का आगाज कुछ निराले अंदाज में हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे इसके लिये अबु धाबी पहुंचे हुये हैं. इसी के चलते आईफा के स्टेज से ऋतिक रोशन के डांस का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे विक्की कौशल के साथ अपने गाने पर थिरकते हुये नजर आ रहे हैं.

hrithik roshan in iifa award
अपनी फेमस हुकस्टेप के साथ ऋतिक ने आईफा में जमाया रंग

By

Published : May 28, 2023, 4:30 PM IST

मुंबई:आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड्स हर बार की तरह इस बार भी आयोजित किया गया है. जिसमें बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने महफिल में चार चांद लगा दिये हैं. वहीं इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी पीछे नहीं हैं. वे भी स्टेज पर अपने हुकस्टेप से लाइमलाईट खींचने में कामयाब रहे.

दरअसल ऋतिक को अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिये बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. जिसे लेने के लिये वे स्टेज पर गये जहां विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन शो को होस्ट कर रहे थे. तभी उन्होंने ऋतिक से स्टेज पर डांस करने की रिक्वेस्ट की. जिसके बाद ऋतिक ने अपने गाने 'ए मेरे दिल तु गाये जा' पर हुकस्टेप कर दर्शकों का दिल जीत लिया.

वहीं आईफा में बेस्ट एक्टर ऋतिक और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया को 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के लिये दिया गया. इसके साथ ही बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 'दृष्यम 2' ने बाजी मारी. बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड आर माधवन को उनकी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को दिया गया.

ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वे एक्शन-थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके अलावा ऋतिक की आगामी फिल्मों में 'फाइटर' और 'वॉर 2' हैं. 'फाइटर' एक एक्शन फिल्म है जो कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने जा रही है. इसमें ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे. और 'वॉर 2' उनकी पिछली रिलीज 'वॉर' का सिक्वल होगी.

यह भी पढ़ें:Hrithik Roshan: 'फाइटर' में हुई रियल एयरफोर्स Cadets की एंट्री, सामने आई कैडेट्स संग एक्टर की लेटेस्ट तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details