दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक-दीपिका स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर आया सामने, मेकर्स ने अनाउंस की ट्रेलर रिलीज की डेट - फाइटर न्यू पोस्टर

Fighter New Poster: अपकमिंग फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. उसके पहले मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. इसके साथ फाइटर के ट्रेलर रिलीज की डेट भी बताई है. आइए जानते हैं कब होगा फाइटर का ट्रेलर रिलीज...

Fighter
फाइटर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 5:32 PM IST

मुंबई:ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी अनाउंस कर दी है. फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों रिलीज की जाएगी. इसके पहले मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर की डेट अनाउंस कर दी है.

पोस्टर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर को एयरफोर्स की वर्दी में दिखाया गया. जिसके बैकग्राउंड में तिरंगे के तीन कलर हैं. पोस्टर शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा,'फाइटर का ट्रेलर लॉन्च होगा 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे, वहीं फाइटर को 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. सिद्धार्थ आनंद की आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर उत्साह चरम पर है. दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म अपनी रिलीज डेट के करीब पहुंच रही है. टीजर देखने और गाने सुनने के बाद फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरकार उनका इंतजार अब खत्म हो गया है.

इससे पहले आज, 14 जनवरी को, ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म, 'फाइटर' से एक ताजा पोस्टर शेयर किया, जो सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है. फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारे फिल्म में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के टीजर और गाने को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details