दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: हाथों में हाथ थामे ऋतिक रोशन-सबा आजाद स्पॉट, एक साथ Cool पोज में दिखा कपल - ऋतिक रोशन की मां का जन्मदिन

Hrithik Roshan: फैमिली बंच के बाद, ऋतिक रोशन को सबा आजाद का हाथ थामे रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, रोशन फैमिली की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. देखें एक झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 9:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और टैलेंटेड म्यूजिशियन सबा आजाद के बीच रिश्ते को लेकर फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में रोशन परिवार के ब्रंच में उनकी उपस्थिति ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. फैमिली बंच के बाद दोनों को रेस्तरां से बाहर आते देखा गया. वहीं, ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन ने एक फैमिली फोटो शेयर किया है, जिसमें सबा भी फैमिली के साथ दिख रही हैं.

एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन और सबा का वीडियो साझा किया है. वीडियो में दोनों को रेस्तरां से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. दोनों ठहरते हुए पैपराजी को पोज भी दिए.

ऋतिक रोशन ने एक व्हाइट टी-शर्ट और बेज कलर का कार्गो पहना था. सबा आजाद, जो न केवल अपनी म्यूजिक की दुनिया में बल्कि अपने बेदाग फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने पीच कलर का खूबसूरत साड़ी कैरी किया हुआ था, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थीं. पैपराजी को पोज देने के बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे कार की ओर चले जाते हैं.

वहीं, ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर रोशन फैमिली की तस्वीर पोस्ट किया है, जिसे उन्होंने होम और लाल दिल वाले इमोजी से जोड़ा है. इस पोस्ट पर राकेश रोशन ने कमेंट कर लिखा है, 'नजर ना लगे.' तस्वीर में सबा आजाद भी नजर आ रही हैं, जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोटो फैमिली बंच के दौरान क्लिक की गई है. बता दें कि आज, 22 अक्टूबर को ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन का जन्मदिन है. इस खास मौके पर रोशन फैमिली ने एक फैमिली बंच होस्ट किया, पूरा परिवार एकत्रित हुआ था.

यह भी पढ़ें:

WATCH : ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग घर से की बप्पा की विदाई, फंक्शन में दिखा रोशन परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details