हैदराबाद :अभिनय जगत में बीते दिन करवा चौथ 2022 के मौके पर खूब रौनक रही. फिल्मी दुनिया से जुड़ीं तमाम एक्ट्रेस और बॉलीवुड वाइव्स ने करवा चौथ का जमकर जश्न मनाया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने खूब सज-धजकर चांद को निहारते हुए पति के सामने करवा चौथ का व्रत तोड़ा. इस कड़ी में बॉलीवुड सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने इस खास मौके पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद को याद कर उनक साथ अपनी एक अनदेखी खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर साझा की है.
ऋतिक रोशन ने जो तस्वीर शेयर की है, वह समर 2022 की है, जो कि लंदन वेकेशन की है. इस तस्वीर को शेयर कर ऋतिक ने लिखा है, अच्छा अनुभव रहा है. वहीं, सबा ने ऋतिक की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा है, लेजी समर वेकेशन पर वेन गॉग, बेस्ट डे विद बेस्ट ऐग'. इस तस्वीर पर ऋतिक की बहन ने भी कमेंट कर लिखा है, क्यूटी'.
ऋतिक के इस पोस्ट को 13 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ऋतिक को सबा संग अटैच होने पर ताने मा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, क्या मजबूरी थी सर'.