दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fighter New Poster : एक्शन फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन ने शेयर किया नया पोस्टर, फैंस समेत सेलेब्स बोले- फायर है - fighter

Fighter New Poster : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अब अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. फिल्म से शेयर किए पोस्टर में ऋतिक रोशन की जबरदस्त अंदाज दिख रहा है. फाइटर के नए पोस्टर पर अनिल कपूर समेत इन स्टार्स ने अपना रिएक्शन दिया है.

Fighter New Poster
एक्शन फिल्म फाइटर

By

Published : Jun 26, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 4:33 PM IST

मुंबई : 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दमदार और माचो मैन एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को नया तोहफा दिया है. ऋतिक रोशन वैसे तो इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और अपनी रिलेशनशिप से ज्यादा चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी अपकमिंग एरियल-एक्शन फिल्म 'फाइटर' से अपना धांसू पोस्टर शेयर किया है. ऋतिक ने 26 जून को फिल्म 'फाइटर' से पोस्टर शेयर कर बताया है कि फिल्म को रिलीज होने में अभी कितना समय बाकी है. ऋतिक ने फिल्म से जो पोस्टर शेयर किया है. उसमें ऋतिक रोशन की बैकसाइड भले ही दिख रही है, लेकिन पोस्टर से पता चलता है कि ऋतिक रोशन जरूर कुछ बड़ा करने वाले हैं.

ऋतिक ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म

ऋतिक रोशन ने बतौर फाइटर लुक अपने इस पोस्टर से यकीनन अपने फैंस के बीच खलबली मचाने का काम किया है. इस पोस्ट में ऋतिक रोशन की लीन पर्सनैलिटी फैंस को अट्रैक्ट करने वाली है. इस पोस्टर शेयर कर ऋतिक रोशन लिखते हैं, 'फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी, इस रिलीज होने में 7 महीने बाकी है. वहीं, ऋतिक के इस पोस्ट पर अनिल कपूर, फिल्ममेकर जोया अख्तर और एक्टर की बहन पश्मीना रोशन ने भी रिएक्ट किया है.

क्या है फिल्म का प्लॉट?

ऋतिक रोशन के फैंस को जानकर हैरानी और खुशी दोनों होगी. दरअसल, इस फिल्म को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. इस फिल्म पर लंबे समय से काम चल रहा है. यह इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जिसमें ऋतिक रोशन एक फाइटर का किरदार निभाने जा रहे हैं. वहीं, ऋतिक के अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं : Hrithik-Saba : काले-पीले आउटफिट में खूब जंची ऋतिक रोशन-सबा आजाद की जोड़ी, तस्वीरों पर लिखा 'Big Yellow Taxi'
Last Updated : Jun 26, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details