दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'विक्रम वेदा' की शूटिंग खत्म, सेट से ऋतिक-सैफ की तस्वीरें देख बोलीं करीना कपूर, अब इंतजार नहीं होता - सैफ अली खान और ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेदा की शूटिंग खत्म हो गई है. शूटिंग के आखिरी दिनों की तस्वीरें सामने आई हैं. देखें..

'विक्रम वेदा'
'विक्रम वेदा'

By

Published : Jun 10, 2022, 4:52 PM IST

हैदराबाद : ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. फिल्म 'विक्रम वेदा' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर दी है. इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री कर रहे हैं. यह तमिल फिल्म विक्रम वेदा का हिंदी रीमेक है. ऋतिक ने फिल्म के सेट से शानदार और जानदार तस्वीरें भी शेयर की हैं. फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

ऋतिक और सैफ संग काम करने के अनुभव के बारे में निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने कहा, 'सुपरस्टार ऋतिक और सैफ के साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव रहा है, हमारे सुपर टैलेंटेड और अद्भुत क्रू के साथ, हम स्क्रिप्ट लेवल पर जो हमने कल्पना की थी, उसे हासिल करने में सक्षम रहें'.

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान

उन्होंने आगे कहा है, 'अब हम दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं करने के पक्ष में नहीं हैं. वहीं, ऋतिक रोशन तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऋतिक ने कहा है, 'वेधा का किरदार और इस पर किया गया मेरा काम बाकी काम से अलग है, क्योंकि मुझे हीरो होने की इमेज को तोड़ना था और अभिनय के अगले और चौंकाने वाले चरण में कदम रखना था.' ऋतिक ने आगे लिखा है कि उन्हें फिल्म में सैफ अली खान समेत सभी कलाकारों के साथ काम कर नया अनुभव मिला है.

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान

वहीं, फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर करीना कपूर ने अलग ही एक्साइटमेंट जाहिर की है. उन्होंने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, अब उनके लिए इंतजा करना मुश्किल हो रहा है.

'विक्रम वेदा'

बता दें, फिल्म के निर्माता एस शशिकांत और भूषण कुमार हैं. फिल्म टी-सीरीज़ फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और YNOT स्टूडियोज के बैनर तले बनी है. फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :महाकाल का खुलासा, सलमान खान को इस वजह से शूट नहीं कर पाया लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details