मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपने फैंस के लिए शर्टलेस फोटो क्लिक करवाई, और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह अपनी मस्कुलर बैक को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. पोस्ट की गई फोटो में उनकी पीठ कैमरे की तरफ हैं और उन्होंने ब्लैक पैंट और टोपी पहन रखी है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा: 'बैक डे'.
वहीं उनकी इस फोटो पर उनके फैंस ने खूब कमेंट किए. एक ने लिखा, 'मंडे मॉर्निंग मोटिवेशन'. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया,' फिटनेस आईकॉन'. लेकिन इन सारे कमेंट के बीच ऋतिक की रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा. सबा ने ऋतिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए बाइसेप, फायर और हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की.