दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक-सबा और सुजैन-अर्सलान एक ही फ्रेम में कैद, मिलकर की गोवा में पार्टी - Hrithik roshan and Sussanne khan

इन सभी को गोवा में एक पार्टी में एक साथ देखा गया. पहले आपको बता दें, ऋतिक और सबा मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुए थे. दरअसल, कपल गोवा से लौटा था.

Summary
ऋतिक-सबा

By

Published : Apr 7, 2022, 12:04 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन एक बार फिर एक्स वाइफ सुजैन खान संग स्पॉट हुए हैं. ऋतिक रोशन गोवा में एक पार्टी में रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर पहुंचे थे, जहां सुजैन खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ थीं. अब इन की सबकी साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एक ही फ्रेम में कैद हुए ऋतिक, सबा, सुजैन और अर्सलान

इन सभी को गोवा में एक पार्टी में एक साथ देखा गया. पहले आपको बता दें, ऋतिक और सबा मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुए थे. दरअसल, कपल गोवा से लौटा था. बॉलीवुड स्टार्स की पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी रखने वाले फैंस के लिए चौंकाने वाली बात यह है कि गोवा में ऋतिक, सबा, सुजैन खान और अर्सलान गोनी सभी एक पार्टी में साथ नजर आए. इस बात का सबूत वो तस्वीरें दे रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एक ही फ्रेम में कैद हुए ऋतिक, सबा, सुजैन और अर्सलान

इस पार्टी में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग पहुंची थीं. वहीं, ऋतिक, सबा को लेकर गोवा पहुंचे थे. इससे पहले पूजा बेदी ने जो तस्वीरें शेयर की थी, उसमें एक फोटो में वह ऋतिक और सबा संग दिख रही हैं और दूसरे फ्रेम में वह सुजैन और अर्सलान संग दिखाई दी हैं, लेकिन अब इन चारों की एक ही फ्रेम में तस्वीर सामने आने से फैंस चौंक गए हैं.

एक ही फ्रेम में कैद हुए ऋतिक, सबा, सुजैन और अर्सलान

पूजा बेदी ने इन तस्वीरों पर साफ-साफ लिखा है कि पिछली रात वह पार्टी में थीं. यह सभी तस्वीरें गोवा में पार्टी की है. इस तस्वीर में ऋतिक रोशन के साले और एक्टर जायद खान, डायरेक्टर अभिषेक कपूर, फराह खान अली और भी कई हस्तियां भी मौजूद थी.

सुजैन और अर्सलान

इन तस्वीरों से साबित होता है कि ऋतिक और सुजैन अब अपनी-अपनी नई जिंदगी में खुश हैं और दोनों को एक-दूजे से कोई शिकायत नहीं है.

सुजैन और अर्सलान

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के इस नाम से हिंदी रीमेक में वेधा के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में वह पहली बार दीपिका पादुकोण संग दिखाई देंगे.

ये भी पढे़ं : 17 अप्रैल नहीं अब इस दिन होगी आलिया-रणबीर की शादी, ये रही प्रोग्राम की लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details