हैदराबाद :बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कथित कपल को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. दोनों एक-दूजे के सोशल मीडिया पर पोस्ट पर भी रिएक्शन दे रहे हैं. इतना कुछ होने के बाद ऋतिक के फैंस ने मान लिया है कि वह सबा आजाद संग जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. इस बीच कपल ने एक बार फिर फैंस के शक को यकीन में बदलने का काम किया है.
दरअसल, ऋतिक और सबा एयरपोर्ट पर एक-दूजे के हाथों में हाथ डालकर जाते हुए नजर आए. इस बीच एक और बड़ी खबर यह भी है कि इधर ऋतिक और सबा और उधर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग चर्चा में हैं. अब इन सभी को बीती रात गोवा में एक पार्टी में एक साथ देखा गया.
पहले आपको बता दें, ऋतिक और सबा मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुए थे. दरअसल, कपल गोवा से लौटा है. बॉलीवुड स्टार्स की पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी रखने वाले फैंस के लिए चौंकाने वाली बात यह है कि गोवा में ऋतिक, सबा, सुजैन खान और अर्सलान गोनी सभी एक पार्टी में साथ नजर आए. इस बात का सबूत वो तस्वीरें दे रही हैं, जो एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इस पार्टी में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग पहुंची थीं. वहीं, ऋतिक, सबा को लेकर गोवा पहुंचे थे. पूजा बेदी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक फोटो में वह ऋतिक और सबा संग दिख रही हैं और दूसरे फ्रेम में वह सुजैन और अर्सलान संग दिखाई दी हैं.