मुंबई:बॉलीवुड के सुपर कूल एक्टर ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने उनके साथ जबरदस्ती तस्वीर लेने की कोशिश की, जब वह अपने बच्चों हरेन रोशन और हिरदान रोशन के साथ आउटिंग पर थे और वह अपने बेटों के साथ मूवी हॉल से बाहर जा रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में ऋतिक फैन के व्यवहार से परेशान नजर आ रहे हैं.
क्लिप में ऋतिक को टी-शर्ट, जैकेट, डेनिम और बेसबॉल टोपी पहने देखा गया है. इसके साथ उन्होंने फेसमास्क भी पहना हैं. एक्टर को एक ब्लैक कलर की कार के सामने खड़ा देखा गया, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके बेटे सुरक्षित रूप से कार के अंदर आ जाते हैं. जब एक फैन सुरक्षा को तोड़ता हुए जबरन सेल्फी लेने को आगे बढ़ता है और तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर देता है. इस दौरान एक्टर नाराज दिखाई दे रहे थे. ऋतिक को युवक पर चिल्लाते हुए देखा गया- 'क्या कर रहा है तू? क्या कर रहा है?.