दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जान देश के नाम...'फाइटर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, पुलवामा अटैक का बदला लेते दिखे ऋतिक-दीपिका - फाइटर ट्रेलर रिलीज

Fighter trailer out : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर सिद्धार्थ आनंद के मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' का देशभक्ति से भरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है, देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Jan 15, 2024, 2:58 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है.एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' के निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर संक्रांति पर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. दमदार ट्रेलर में ऋतिक और दीपिका के साथ ही अन्य स्टार्स शानदार अंदाज में देशभक्ति से लबरेज नजर आ रहे है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'दिल आसमान के नाम...और जान देश के नाम. जय हिंद फाइटर ट्रेलर रिलीज, फाइटर फॉरएवर. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होन को तैयार है. तीन मिनट नौ सेकंड के ट्रेलर में पुलवामा का दर्द और उसका बदला भी शानदार अंदाज में नजर आ रहा है. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पुलवामा अटैक के बदले को लेकर बनाई गई है, जिसमें भारत की तरफ से एयरस्ट्राइक की गई थी.

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण के साथ ही फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय और अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं. साइंस-फिक्शन पैन-इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास के साथ नजर आईं। उनकी झोली में 'द इंटर्न' भी है।", "दूसरी ओर, ऋतिक जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' में भी दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:'फाइटर' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं होंगी दीपिका पादुकोण!, टीम के लिए एक्ट्रेस ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details