मुंबई: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' के प्रमोशन में व्यस्त है. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. रिलीज से पहले मेकर्स ने इंडियन एयरफोर्स के लिए एक कैंपेन शुरू किया है, जिसका नाम है- थैंक्यू फाइटर'. इस कैंपेन के लिए फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने अपने फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की है. फिल्म कास्ट ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एक क्लिप साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इंडियन एयरफोर्स हमारे देश के आसमान की रक्षा के लिए साहस और कमिटमेंट के साथ ऊंची उड़ान भर रही है. उनके इंडोमिटेबल स्प्रिट को सैल्यूट है. www.thankyoufighter.com पर अपने मैसेज भेजें.' वीडियो में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अपने फैंस से आसमान के जरिए अपने देश की सुरक्षा करने के लिए इंडियन एयरफोर्स को थैंक्यू मैसेज करने की अपील की है.