मुंबई :बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने देर-सवेर घर में हुए दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर कर दी हैं. ऋतिक ने अपने परिवार और गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिवाली का त्योहार मनाया है. अभी थोड़ी देर पहले ही ऋतिक ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. तस्वीरों में देखेंगे तो ऋतिक और सबा दिवाली पर एथनिक कॉस्ट्यूम में खूब जंच रहे हैं. ऋतिक और सबा ने अब एक-दूजे को अपना मान लिया है और एक्टर का परिवार भी सबा को अपना चुका है.
ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को फैमिली के बीच ले जाकर मनाई दिवाली, सामने आईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें - Hrithik Roshan Family Diwali
Hrithik Roshan Diwali : ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को अपने घर ले जाकर पूरी फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है.
Published : Nov 13, 2023, 7:54 PM IST
|Updated : Nov 13, 2023, 8:51 PM IST
सबा स्टार बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के घर के हर फंक्शन में नजर आती हैं. ऐसे में भला दिवाली जैसे ग्रैंड त्योहार पर कैसे पीछे रह सकती थीं. बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत और मस्ती भरी तस्वीरें शेयर कर खूबसूरत कैप्शन भी दिया. 'वॉर' एक्टर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा 'हैप्पी दिवाली खूबसूरत लोग'. परिवार के साथ दिवाली एंजॉय कर रहे ऋतिक के साथ उनकी लव सबा आजाद भी नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड तस्वीरों में ऋतिक रोशन की फैमिली खूबसूरत अंदाज में तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही है. तस्वीरों में पूरी फैमिली एक ही फ्रेम में कैद नजर आई. फ्रेम में राकेश रोशन और उनकी पत्नी के साथ ऋतिक के चाचा राजेश रोशन और उनकी पत्नी, चचेरी बहन पश्मीना रोशन के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए. फैमिली के सभी लोग ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. ऋतिक ने जहां ब्लैक कोट-पैंट पहन रखा है. वहीं, सबा आजाद ग्रीन-रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. पश्मीना रोशन पीले रंग की साड़ी में बेहद खूब लग रही हैं.