हैदराबाद: सुपरहीरो ऋतिक रोशन के पिता और बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने 6 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर दिग्गज फिल्म निर्देशक को बॉलीवुड से भर-भरकर बधाईयां मिली हैं. वहीं, बीती रात ऋतिक रोशन ने पिता का बर्थडे मनाया और अब उसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ऋतिक रोशन ने पापा राकेश के बर्थडे सेलिब्रेशन का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस सेलिब्रेशन के इस खूबसूरत वीडियो को शेयर कर ऋतिक रोशन ने लिया है, कल की रात, हैप्पी बर्थडे पारा, इंविसिबल, मैं आपको बेहद प्यार करता हूं पापा'.
इस वीडियो में राकेश रोशन अपना केक काटते दिख रहे हैं. वहीं, ऋतिक के अलावा इस वीडियो में उनका मां, बच्चे, बहन और चाचा राजेश रोशन (म्यूजिक डायरेक्टर) भी दिख रहे हैं. सभी के चेहरे पर खुशी के भाव हैं और एक हस्ती खेलती फैमिली दिख रही हैं. बस इस वीडियो में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की कमी है.