हैदराबाद : दिवाली 2022 बॉलीवुड सेलिब्रेशन में इस साल तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर दिवाली का जश्न मनाया. एक्ट्रेस तो दिवाली पर ग्लैमरऔर गॉर्जियस लुक में कहर ढाती दिखीं. इधर, 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन भी कहां पीछे रहने वाले थे. बीते कई समय से सिंगर सबा आजाद संग सुर्खियां बटोर रहे ऋतिक रोशन अपनी नई गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिवाली सेलिब्रेट की है.
सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग अपनी एक खूबसूरत क्लोज फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में कपल के चेहरे पर प्यार की चमक साफ झलक रही है. ऐसे में दीयों के त्योहार दिवाली पर कपल का प्यार उमड़कर सामने आया है. इस तस्वीर को शेयर कर सबा आजाद ने लिखा है हैप्पी दिवाली.
ये भी पढे़ं :Diwali 2022 बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से मनाई दिवाली तस्वीरों में देखें
वहीं, ऋतिक रोशन के फैंस ने भी उन्हें दिवाली की ढेरों बधाईयां दी हैं. ऋतिक और सब अब अपना प्यार जगजाहिर कर चुके हैं. अब कपल बॉलीवुड सेलेब्स पार्टी में बतौर जोड़ी हाथों में हाथ पहुंचता है.