मुंबई: ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के बीच अभी भी दोस्ती बरकरार है. इनकी प्यारी दोस्ती की झलक आज, 14 जनवरी को देखने को मिला है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान को रविवार एक ज्वेलरी इवेंट में एक साथ देखा गया है. दोनों की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी मुलाकात से लेकर फोटोग्राफी तक की झलक देखने को मिली है.
एक पैपराजी ने ऋतिक रोशन और सुजैन खान की कई सारी वीडियोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. पहले वीडियो में कपल की मुलाकात की झलक दिखाई गई है. जहां, ऋतिक ने रॉयल ब्लू टी-शर्ट और डेनिम के साथ ब्लैक जैकेट और मैचिंग कैप पहनी थी, वहीं सुजैन वन-शोल्डर डेनिम टॉप और जींस में प्यारी लग रही थीं. उन्होंने गोल्डन कलर का शोल्डर पर्स कैरी किया हुआ था. क्लिप में दोनों को गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है.