हैदराबाद: भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम-वेधा' एक रिकॉर्ड बनाने जा रही है. 'विक्रम-वेधा' इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जो दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी. इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 15 दिन बचे हैं. फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी. ऋतिक रोशन के ग्लोबली फैंस के लिए यह खबर किसी गुडन्यूज से कम नहीं हैं. 'विक्रम-वेधा' से एक उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि यह बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाएगी.
22 यूरोपीय और 27 अफ्रीकन कंट्री में रिलीज
तरण आदर्श और अन्य फिल्म एनालिस्ट के मुताबिक, 'विक्रम-वेधा' दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों के सिनेमाघरों में चलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, मिडिल ईस्ट देश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ-साथ 'विक्रम वेधा' यूरोप के 22 और अफ्रीका के 27 देशों में भी रिलीज होने जा रही है.
नॉन-ट्रेडिशनल देशों में भी रिलीज होगी फिल्म
इसके अलावा फिल्म नॉन-ट्रेडिशनल कंट्री जैसे रूस, जापान, इजराइल और लेटिन अमेरिकी देश (पनामा और पेरू) में भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 'विक्रम-वेधा' भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी जो 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी.