दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hrithik and Saba : डिनर डेट पर टेंशन में दिखे ऋतिक-सबा, पैपराजी को भी किया इग्नोर, देखें वीडियो - ऋतिक रोशन और सबा आजाद

Hrithik and Saba : ऋतिक रोशन और सबा आजाद को बीती रात एक डिनर डेट पर स्पॉट किय गया. यहां कपल कुछ टेंशन में दिखा और पैपराजी को भी इग्नोर कर घर चला गया.

Hrithik and Saba
ऋतिक रोशन और सबा आजाद

By

Published : Apr 5, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:02 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. ऋतिक अपने से 12 साल छोटी सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. अब यह कपल खुलकर अपने प्यार को जगजाहिर कर चुका है और बी-टाउन पार्टी में खूब सज धजकर पहुंचता है. हाल ही में इस जोड़ी को नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में शानदार लुक में देखा गया था. अब कपल को बीती रात मुंबई में एक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. अपनी डिनर डेट पर कपल ऑल ब्लैक लुक में पहुंचा था, जिसमें दोनो का लुक देखते ही बन रहा था. लेकिन जब कपल पैपराजी के सामने आया तो उनका स्वभाव काफी बदला-बदला लगा.

डिनर कर बाहर निकले ऋतिक और सबा दोनों के ही चेहरे काफी मायूस लगे और उन्होंने पैपराजी को बिना पोज दिए ही वहां से निकलना मुनासिब समझा. वहीं, सबा के चेहरे पर थोड़ी टेंशन दिखी, लेकिन दोनों के बीच इस डिनर डेट पर क्या हुआ कुछ भी नहीं कहा सकता है.

बता दें, बीते दिन ऋतिक रोशन को सबा आजाद की सैंडल हाथ में पकड़े देखा गया था. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. देखते ही देखते ऋतिक के चाहनेवालों ने इस तस्वीर पर जमकर लाइक के बटन दबाए.

वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ऋतिक और सबा की जोड़ी को नापसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स इस बात को कई बार कह चुके हैं कि ऋतिक रोशन की इतनी बेकार च्वॉइस कैसे हो सकती है.

कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने सबा आजाद को ऋतिक रोशन के लायक नहीं बताया है. ऋतिक के कई फैंस हैं जो उनकी इस नई रिलेशनशिप से नाराज हैं.

ये भी पढ़ें : Hrithik Saba Photos : रेड एंड ब्लैक कॉस्ट्यूम में खूब जंच रहीं ऋतिक-सबा की जोड़ी, फैन ने पूछा- शादी कब है?

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details