हैदराबाद :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस पहले ही अपनी दिलकश तस्वीरों से अपने फैंस को दिवाना बनाती हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कुछ और है. दरअसल, मौनी रॉय अपनी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. मौनी ने इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर शोर मच गया है. यह तस्वीर कोई साधारण तस्वीर नहीं है, इसमें उनके साथ बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं.
पहले आपको बता दें, ऋतिक और मौनी पहली बार साथ में नजर आए हैं. इसलिए फैंस के लिए यह चौंकाने वाली बात है. दूसरी बात यह है कि मौनी और ऋतिक की इस सेल्फी को फैंस दिल से लगा रहे हैं और खूब प्यार दे रहे हैं. मौनी रॉय ने यह सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. मौनी को इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. अब जब मौनी के फैंस की नजर उनकी इस तस्वीर पर पड़ी तो लाइक की झड़ी लग गई.
फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स