दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

War 2 Release Date : इस दिन रिलीज होगी ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की एक्शन पैक्ड फिल्म 'वार-2, करना पड़ेगा लंबा इंतजार - Hrithik Roshan and Jr Ntr war 2 release date

War 2 Release Date : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है. जानें कब रिलीज होगी यह एक्शन-पैक्ड फिल्म.

War 2 Release Date
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर

By

Published : May 22, 2023, 9:24 AM IST

Updated : May 22, 2023, 9:47 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मास स्टार जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड एक्शन पैक्ड फिल्म वार-2 के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. पहली बार है जब ऋतिक और जूनियर एनटीआर को एक ही फ्रेम में देखा जाएगा. फैंस भी इस जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं. यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म अब बहुत जल्द नहीं बल्कि देर से रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म की रिलीज डेट सामने आने से फैंस के बीच खुशी का माहौल जरूर है, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पडे़गा. वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट सामने आने से फैंस एक्साइटेड जरूर नजर आ रहे हैं.

कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म ?

बता दें, इस फिल्म को पहले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले थे. सिद्धार्थ फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुके हैं. लेकिन अब इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी के हाथ में दे दिया गया है. यह पहली बार है जब अयान किसी एक्शन मूवी को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म बनने जा रही है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

अब मीडिया में आ रही खबरों की मानों तो इस फिल्म के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. यानि यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

इससे पहले यशराज बैनर की फिल्म पठान इस साल गणतंत्र दिवस के मौके (25 जनवरी) पर रिलीज हुई और धमाका कर बैठी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब यह उम्मीद यशराज बैनर अपनी अपकमिंग एक्शन से फिल्मों से लगाए बैठा है.

ये भी पढे़ं : Tiger Vs Pathaan को डायरेक्ट करेंगे 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, तो इसलिए हुई थी 'वार-2' से छुट्टी

Last Updated : May 22, 2023, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details