दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का टीजर लॉक्ड एंड लॉडेड, जानिए कब होगा रिलीज - Fighter Teaser release date locked

Fighter Teaser : ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर के टीजर की रिलीज डेट का एलान हो गया है. जानिए कब रिलीज होगा यह..

Fighter Teaser
'फाइटर' का टीजर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 12:03 PM IST

हैदराबाद : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक आने के बाद अब फिल्म 'फाइटर' के टीजर की ऑफिशियल रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फाइटर के मेकर्स फिल्म के टीजर को रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं. फिल्म 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया है कि फिल्म 'फाइटर' का टीजर लोड हो रहा है और यह कब रिलीज होगा इसकी भी जानकारी दे दी है. आइए जानते हैं कब रिलीज होगा फाइटर का टीजर.

कब रिलीज होगा फाइटर का टीजर?

फिल्म 'वार' और 'पठान' से धमाका करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अब फिल्म 'फाइटर' से भी यही धमाका करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में डायरेक्टर ने फिल्म की स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक जारी करने के बाद अब फाइटर के टीजर की रिलीज डेट का आधिकारिक एलान कर दिया है.

साथ ही आज 7 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है. फाइटर का टीजर कल 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है. फाइटर के टीजर के एलान से एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक जारी किया था. अनिल कपूर फिल्म में ग्रुप कैप्टन और कमांडिंग ऑफिसर राकेश जय सिंह का किरदार करेंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फाइटर की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर यह एक्शन से लबरेज फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं:'फाइटर' से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक आउट, कमांडिंग ऑफिसर 'रॉकी' के किरदार में दिखे 'झक्कास' एक्टर
Last Updated : Dec 7, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details