दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस दिन रिलीज होगा ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का टीजर, सामने आई ये डेट - ऋतिक रोशन

Fighter Teaser Loading : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म फाइटर का टीजर लोड हो रहा है. जानिए कब रिलीज होगा फाइटर का टीजर.

Fighter Teaser loading
'फाइटर' का टीजर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 1:19 PM IST

हैदराबाद : ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. फाइटर का टीजर लोड हो रहा है और यह बहुत जल्द रिलीज होने वाला है. दरअसल, फाइटर के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है. बॉलीवुड से आ रही एक के बाद एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म के बाद अब साल 2024 की शुरुआत फिल्म फाइटर से होगी. फाइटर साल 2024 के पहले ही महीने में रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा समय बचा नहीं हैं. इससे पहले फिल्म के पोस्टर के धमाका मचा चुके हैं और अब फिल्म का टीजर इस दिन आ रहा है.

कब रिलीज होगा फाइटर का टीजर?

हम आपको सबसे पहले बता रहे हैं कि फिल्म फाइटर का टीजर आगामी 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है, लेकिन मेकर्स ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें ,शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इसे बना रहे हैं. फिल्म का आधे से ज्यादा काम खत्म हो चुका है और फिल्म की पोस्ट प्रो़डक्शन पर काम चल रहा है.

फिल्म वॉयकॉम 18 नेटवर्क के बैनर तले बनी है और इसे सिद्धार्थ आनंद के साथ-साथ ज्योति देशपांडे, अजीत अधेरे, ममता आनंदस, रमोन छिब और अंकू पांडे ने प्रोड्यूस किया है.

बजट और कब रिलीज होगी फिल्म?

250 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, मौजूदा साल की 25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद ने अपनी फिल्म पठान को रिलीज किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. अब देखना होगा कि ऋतिक रोशन के साथ वार बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ फाइटर से बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करते हैं.

Last Updated : Nov 25, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details