मुंबई:विशाल और शेखर ने सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फाइटर के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया जाने वाला एक डांस नंबर और एक रोमांटिक गाना तैयार किया है. जिसकी शूटिंग के लिए दोनों एक्टर-एक्ट्रेस इटली के लिए निकल गए हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका फाइटर पर फिर से काम शुरू करने के लिए तैयार हैं. दोनों 15 दिन के शेड्यूल के लिए इटली गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जोड़ी 27 सितंबर से दो गानों की शूटिंग शुरू करेगी. आने वाले सप्ताह में इटली शेड्यूल की शुरुआत ऋतिक और दीपिका पर फिल्माए गए एक रोमांटिक डांस नंबर के साथ होगी. यह वॉर के घुंघरू की तर्ज पर एक फुट-टैपिंग डांस नंबर है, जिसमें ऋतिक और दीपिका की जोड़ी का रंग खूब जमेगा. सिद्धार्थ को अपने गानों को एक अलग तरीके से सेट करना पसंद है, चाहे वह खुदा जाने, मेहरबान, घुंघरू, जय जय शिव शंकर, बेशरम रंग, और भी कई सॉन्ग्स से अंदाजा लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डांस नंबर में दोनों लीड के लिए कई हुक स्टेप्स होंगे.