मुंबई :बीते बुधवार की शाम मुंबई में एक बार फिर फिल्मी सितारों का मेला लगा. देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के जियो स्टूडियोज में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन हुआ था. यहां, फिल्म जगत के कई सितारें सज-धजकर पहुंचे थे. वहीं, यहां बचपन के दोस्त और बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन भी लंबे अरसे बाद साथ में नजर आए. यहां इवेंट में एंट्री करने के दौरान स्टेज पर जाने के लिए ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन पहले आप-पहले आप करते नजर आए. अब सोशल मीडिया पर इन दोनों स्टार का यह शानदार वीडियो जमकर वायरल रहा है. वहीं, अब इस धूम फेम इस जोड़ी पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं और धूम की अगली किस्त की मांग कर रहे हैं.
पहले आप-पहले आप
बता दें, ऋतिक रोशन यहां ब्लैक पैंट-टीशर्ट पर व्हाइट-लाइट ब्लू स्ट्राइप ब्लेजर पहनकर पहुंचे थे. वहीं, अभिषेक ब्लू सूट-बूट में शानदार लग रहे थे. यहां, इवेंट की स्टेज पर ऋतिक रोशन का अभिषेक के प्रति ऐसा जेस्चर देखने को मिला, जिसे देख उनके फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. ऋतिक ने स्टेज पर जाने के लिए पहले अभिषेक को बोला और वहीं अभिषेक भी ऋतिक से पहले जाने के की विनती करते नजर आए.