हैदराबाद :बॉलीवुड में लंबे अरसे से काम करने के बाद यह पहली बार हो रहा है, जब सुपरहीरो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. ऑन स्क्रीन यह जोड़ी फायर लग रही है. इस जोड़ी की पहली फिल्म फाइटर है, जो जनवरी 2024 में रिलीज के लिए तैयार है. वहीं, बॉलीवुड से एक और सरप्राइज करने वाली जोड़ी है शाहिद कपूर और कृति सेनन की. देखा जाए तो शाहिद-कृति भी साथ में खूब फब रहे हैं. फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब कल यानि 18 जनवरी को शाहिद-कृति की साथ में आ रही पहली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज होगा. इस मौके पर बात करेंगे बॉलीवुड से साउथ तक उनक फ्रेश जोड़ी की जो पहली बार पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण
पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का शुक्रियादा करना चाहिए कि उनकी बदौलत ऋतिक-दीपिका को साथ में देखेंगे. फिल्म फाइटर 25 जनवरी को गणतंत्र दिवलस के मौके पर रिलीज होगी.
शाहिद कपूर और कृति सेनन
लव स्टोरी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को अमित जोशी और अराधना शाह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म आगामी 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी. देखतें हैं शाहिद और कृति की फ्रेश जोड़ी को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी
रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल से छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की झोली में आशिकी 3 आ गई है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फ्रेश जोड़ी होगी. इसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे.
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी है. यह फिल्म कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी
मौजूदा साल में सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म योद्धा में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस राशि खन्ना और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी होंगी. योद्धा 15 मार्च 2024 में रिलीज होगी.
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान