मुंबई: 'किंग ऑफ रोमांस' कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है' और 'मोहब्बतें' जैसी कई अन्य फिल्मों से लोगों को प्यार की भाषा सिखाई है. हालांकि, राज बनने से पहले, शाहरुख कई फिल्मों खलनायक की भूमिका निभा चुके थे. बता दें डर शाहरुख खान के करियर के उन फिल्मों में से एक है, जिसने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई. डर में उनके बेहतरीन अभिनय को याद किया जाता है. बता दें कि शाहरुख से पहले इस रोल के लिए इंडस्ट्री के कई स्टार्स को ऑफर किया जा चुका था, लेकिन सबों ने इसमें रोल करने से ठुकरा दिया था. इसमें काम करने के लिए आमिर खान, संजय दत्त, अजय देवगन सहित कई स्टार्स ने निगेटिव रोल होने के कारण इसमें काम करने से मना कर दिया.
नेटफ्लिक्स की हालिया डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमैंटिक्स' में शाहरुख खान ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए साझा किया कि कैसे उन्होंने अपने हकलाने वाले डायलॉग 'क क क .. किरण' को पूरा किया. शाहरुख ने कहा, 'मेरे एक सहपाठी थे जो हकलाते थे और फिर हमने थोड़ा अध्ययन किया. कुछ बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को देखा. इसके अलावा कई जगहों से रोल करने के लिए जानकारी को इकट्ठा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म 'डर' में अपने डायलॉग 'क केके..किरण' को परफेक्ट किया.