दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पूरे हफ्ते इलियाना डिक्रूज ने कैसे किया दोस्तों संग चिल, सामने आईं फनी तस्वीरें-वीडियो - इलियाना डिक्रूज तस्वीरें

Ileana D'cruz Photos: 'रुस्तम' फेम एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इस पूरे हफ्ते दोस्तों संग कैसे इन्जॉय किया है. इसकी एक्ट्रेस ने तस्वीरें और वीडियो साझा की है.

इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज

By

Published : Oct 7, 2022, 3:55 PM IST

हैदराबाद :साउथ और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने दोस्तों संग इन्जॉय की तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. इलियाना ने इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए बताया है कि उनका पूरा हफ्ता कैसे गुजरा है. इन तस्वीरों में इलियाना का बोल्ड अंदाज भी देखने को मिल रहा है. इससे पहले एक्ट्रेस ने पीली बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीर से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया था.

कैसा रहा पूरा हफ्ता

इलियाना ने तस्वीरों और वीडियो का एक बंच अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें इलियाना अपने दोस्तों संग चिल करती दिख रही हैं और वहीं बिकिनी में उनका सिजलिंग अवतार दिख रहा है. इलियाना ने थोड़ी देर पहले ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर इलियाना ने लिखा है, ऐसा रहा पूरा हफ्ता'.

पीली बिकिनी में ढाया था कहर

इससे पहले इलियाना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पीली बिकिनी में अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. इलियाना इस तस्वीर में मिरर सेल्फी लेती दिख रही थी. खूबसूरत पीली बिकिनी में इलिया का कर्वी फिगर फ्लॉन्ट हो रहा था.

इलियाना ने दूसरी तस्वीर में चश्मा लगाया हुआ है और विक्टरी साइन शो कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, आखिर हद पार कर दी'.

कैटरीना कैफ की भाभी बनेंगी इलियाना?

बीती जुलाई में विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. विक्की और कैटरीना अपनी गैंग संग वीकली हॉलीडे पर गए थे और जमकर इन्जॉय किया था. यहां, इलियाना डिक्रूज एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिचेल के संग पहुंची थी, जिसके बाद बी-टाउन में इनकी डेटिंग का शोर मच गया था.

करण जौहर ने कंफर्म किया रिश्ता

कॉफी विद करण-7 में करण जौहर ने कैटरीना के परिवार संग इलियाना के रिश्ते की बात की थी. करण ने कहा, 'इसे हमें कंफर्म करने की जरूरत नहीं है'. करण आगे बोलते हैं, 'मैंने भी तुम्हारे बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखी थी और मैं सोच भी रहा था, फिर मैंने कहा ठीक है, मैंने इन दोनों को अपने सामने पार्टी में मिलते देखा था फिर मैं सोचने लगा कि यह तो बहुत जल्दी हो रहा है'.

वहीं, करण के सामने बैठीं कैटरीना कैफ इन सारी बातों को सुनते हुए हंस रही थीं. बता दें, इलियाना ने भी मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर की थी, लेकिन सेबेस्टियन के साथ उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी.

ये भी पढे़ं : ईरान में जारी हिजाब विरोध के समर्थन में प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- मैं आपके साथ खड़ी हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details