हैदराबाद :बॉलीवुड के शानदार एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने तीखे बोलों से भी चर्चा में रहते हैं. नसीरुद्दीन बॉलीवुड की बहस के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक गलियारों की बहस से भी दूर नहीं रहते हैं. नसीरुद्दीन को कई बार ऐसे बयान देते देखा है, जो कईयों गले नहीं उतरते हैं. हाल ही में नसीरुद्दीन ने विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स और सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 के एंटी-मुस्लिम फिल्म बताकर सोशल मीडिया पर बड़ी जंग छेड़ दी थी. अब नसीरुद्दीन ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जो लोगों को हजम नहीं हो रहा है.
पुरुषों से ज्यादा काम कर रहीं हाउसवाइफ- शाह
बता दें, नसीरुद्दीन को हाल ही में एक टॉक शो बी ए मैन या में देखा गया है. इस शो को निखिल तनेजा होस्ट करते हैं, जो युवा के सीईओ और को-फाउंडर हैं. शो में जेंडर रोल पर चर्चा हुई, जिसमें आदमी और और की दैनिक कार्यों और फिल्मों में सहभागिता शामिल हैं. शो में बोला गया कि पुरुष चाहे इमोशनली थका हुआ महसूस कर रहे हों, वो केवल मनोरंजन के लिए अतार्किक मसाला फिल्मों का ही आनंद लेते हैं'.