दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

53rd International Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में 'नाइट सायरन' समेत शामिल होगा हॉरर फिल्मों का स्पेशल पैकेज - अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हॉरर फिल्म

53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में इस बार हॉरर फिल्मों का एक विशेष पैकेज शामिल किया जाएगा. महोत्सव (इफ्फी) में कई बेहतरीन हॉरर फिल्मों को शामिल किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 7:25 PM IST

मुंबई: 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) 'मैकेबर ड्रीम्स' में इस बारहॉरर फिल्मों का एक स्पेशल पैकेज होगा. अमेरिकी फिल्म निमार्ता जॉन कारपेंटर का कहना है कि डर एक सार्वभौमिक भाषा है, हम सबको डर लगता है और हम जन्म से ही डरने लगते हैं. मृत्यु, विकृति, प्रियजनों के खो जाने समेत हमें कई चीजों से डर लगता है. हर उस चीज से जिससे मुझे डर लगता है, आप भी उससे डरते हैं, आप जिन चीजों से डरते हैं, मैं भी उनसे डरता हूं.

जॉन कारपेंटर को 'हॉरर फिल्मों का उस्ताद' कहा जाता है 'ड्रैकुला' से लेकर 'दि एक्जॉरसिस्ट' तक या 'हेरेडिटरी' से लेकर 'द कॉन्जरिंग' तक, सनसनी पैदा कर देने वाली इन हॉरर फिल्मों ने दुनिया भर के सिने-प्रेमियों का ध्यान खींचा है. 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में कई बेहतरीन हॉरर फिल्मों को शामिल किया गया है इनमें, नाइट सायरन (स्लोवाकिया 2022) भी है. इस फिल्म का निर्देशन टेरेजा न्वोतोवा ने किया है. यह एक युवती की कहानी है, जो अपने पुश्तैनी पहाड़ी गांव में वापस आती है. वह अपने मुश्किल भरे बचपन के बारे में जानना चाहती है, सवालों के जवाब तलाशना चाहती है. लेकिन, जब वह सच्चाई खोजने की कोशिश करती है, तो पुरानी दुनिया की आहटें आधुनिक वास्तविकता में दखलंदाजी करने लगती हैं. तब गांव के लोग उस पर जादू-टोने और हत्या का आरोप लगाने लगते हैं.

एक अन्य फिल्म हुइसेरा है जो कि डरावनी फिल्म है, जिसका निर्देशन मैक्सिको की फिल्म निमार्ता मिचेल गार्जा सरवेरा ने किया है. वे इस फिल्म की सह-लेखक भी हैं. फिल्म में नतालिया सोलियेन ने एक गर्भवती औरत वेलेरिया का किरदार निभाया है, जिसे जादू-टोने की ताकतें मुसीबत में डाल देती हैं. इस फिल्म को मैक्सिको और पेरू ने मिलकर बनाया है. इसका वर्ल्ड प्रीमियर नौ जुलाई, 2022 को ट्रिबेका फेस्टिवल में हुआ था. उसे सर्वश्रेष्ठ नवीन कथात्मक निर्देशक का और नोरा एफ्रॉन पुरस्कार भी मिले हैं.

वीनस यहां प्रदर्शित की जाने वाली एक और हॉरर फिल्म है, जिसमें शहरी वातावरण पेश किया गया है कि कैसे आधुनिक जादू-टोने के साथ बचा जाता है. फिल्म का निर्देशन यॉमे बालाग्वेरो ने किया है. यह छह भागों वाले 'दी फियर कलेक्शन' का दूसरा हिस्सा है. यह फिनलैंड की मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन हन्ना बरगॉम ने किया है. इसका प्रीमियर 23 जनवरी, 2022 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. उसे जेरार्डमर इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में ग्रां प्री और प्री दू ज्यून्स पुरस्कार मिल चुके हैं.

फिल्म महोत्सव के विषय में यह दिलचस्प जानकारियां पेश करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं. आईए और गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर, 2022 तक चलने वाले 53वें इफ्फी में एक हॉरर फिल्मों का आनन्द उठाया जाए.

यह भी पढ़ें- जब 102 डिग्री बुखार में 'छोरी' के लिए निक्की तंबोली ने किया था डांस, बोलीं- यादगार रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details