हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त सातवें आसमान पर है. एक के बाद एक हिट होती साउथ फिल्मों से बॉलीवुड हिट की रेस में बहुत पीछे छूट चुका है और बॉलीवुड ने उस वक्त खुद को मरा हुआ समझ लिया, जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR के सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया. अब बीती 27 मार्च से फिल्म 'आरआरआर' के लीड एक्टर राम चरण के बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच राम चरण के पिता और मेगास्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण के बर्थडे पर RRR की पूरी टीम को घर बुलाकर उनका खूब सम्मान किया.
चिरंजीवी ने कहा ये है रियल सेलिब्रेशन
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'रामचरण के जन्मदिन पर प्रियजनों की उपस्थिति में हमारे ऑस्कर विजेताओं को सम्मानित करना एक रियल सेलिब्रेशन था! भारतीय सिनेमा के लिए तेलुगू लोगों ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह इतिहास में दर्ज रहेगी'.
बता दें, चिरंजीवी ने फिल्म 'आरआरआर' डायरेक्टर एस.एस राजामौली का उनकी पत्नी, नाटू-नाटू कंपोजर एम.एम किरावनी का भी उनकी पत्नी संग सम्मान किया है. वहीं, नाटू-नाटू गाना गाने वाला सिंगर काल भैरव और राहुल को भी सम्मानित किया गया.