लॉस एंजिल्स:अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है, जहां हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स (400M) जुटाने वाली सेलेना अब सोशल मीडिया से ब्रेक लेने जा रही हैं. हॉलीवुड सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी है. इस खबर से सेलेना गोमेज के फैंस निराश हो गए हैं. सिंगर ने इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के दौरान फैले 'हिंसा' और 'आतंक' को देखते हुए सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है.
Selena Gomez : सेलेना गोमेज ने फैंस को दी Shocking News, इस बड़ी वजह से लिया सोशल मीडिया से ब्रेक! - सेलेना गोमेज सोशल मीडिया ब्रेक खबर
Selena Gomez Takes Social Media Break : हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के दौरान चल रही हिंसा और आतंक आहत हो गई हैं. सिंगर ने अनाउंसमेंट की है कि वह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मस से ब्रेक लेने जा रही हैं.
Published : Oct 31, 2023, 3:49 PM IST
बता दें कि इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध दिन-ब-दिन भयंकर होता जा रहा है. दोनों की लड़ाई में खून-खराबा के साथ ही हिंसा चरम पर पहुंच गई है. ऐसे में निर्दोष लोग बेघर और हिंसा, दर्द से घिर गए हैं. इस बीच सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि युद्ध के कारण 'हिंसा' और 'आतंक' देखने के बाद वह सोशल मीडिया से ब्रेक लेने जा रही हैं. इस दौरान गोमेज ने कहा कि 'यह युद्ध बंद हो जाना चाहिए, इसमें एक समूह के कारण लोग मारे जा रहे हैं. हालांकि, सेलेना गोमेज की इस फैसले से दुनिया भर में उनके फैंस को हैरत में डाल दिया है.
सेलेना ने इंस्टाग्राम पर लिखा 'मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं क्योंकि दुनिया में जो भयावहता, नफरत, हिंसा और आतंक चल रहा है उसे देखकर मेरा दिल टूट गया है. लोगों पर इतना अत्याचार और उनकी हत्या या किसी के प्रति इतनी नफरत भयावह है. उन्होंने आगे कहा कि हमें बच्चों के साथ ही सभी लोगों की रक्षा करने और हिंसा को हमेशा के लिए खत्म करने की जरुरत हैं. मुझे खेद है अगर मेरे शब्द कभी हैशटैग के साथ नहीं आए. मैं निर्दोष लोगों को दर्द में देख बर्दाश्त नहीं कर सकती और यह बात मुझे परेशान कर रही है. काश मैं दुनिया बदल पाती, लेकिन एक पोस्ट नहीं होगी. लव, सेलेना.