दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hollywood Film Kandahar: अली फजल, जेरार्ड बटलर अभिनीत हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' 26 मई को होगी रिलीज - अफगानिस्तानी खुफिया एजेंसी

हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' एक साथ दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. निर्माताओं की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Hollywood Film Kandahar
कंधार

By

Published : Feb 20, 2023, 4:21 PM IST

मुंबई: अली फजल हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में सह-कलाकार जेरार्ड बटलर के साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. यह 26 मई 2023 को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले साल 'डेथ ऑन द नाइल' के बाद इस साल अली की यह पहली हॉलीवुड फिल्म होगी, जो रिलीज होने वाली है. अली ने कहा: मैं बेहद एक्साइटिड हूं. जैसा कि मैं अपनी सभी फिल्मों को लेकर रहता हूं. मैं वादा कर सकता हूं कि फिल्म में एक्शन आर्ट स्टफ पहले कभी नहीं देखा होगा.

दुनिया भर में रिलीज हो रही है कंधार
रिक रोमन अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं. एक्टर ने कहा, टीम ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. जेरार्ड के साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है और चूंकि यह दुनिया भर में रिलीज हो रही है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि दुनिया भर के लोग इसका आनंद लेंगे. फिल्म कंधार की कहानी गेरार्ड बटलर द्वारा अभिनीत टॉम हैरिस, जो एक अंडरकवर सीआईए ऑपरेटिव है, के जीवन पर आधारित है. वह अफगानिस्तान में दुश्मनों के इलाके में फंसा होता है और बाहर निकलने के लिए लड़ाई करता है.

बता दें कि फिल्म कंधार की कहानी अफगानिस्तानी खुफिया एजेंसी में कार्यरत एक पूर्व एजेंट हैं.खुफिया अधिकारी मिशेल लाफोर्ट्यून के जीवन के अनुभवों की सच्ची घटानाओं पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक खुफिया अधिकारी के जीवन की चुनौतियों को पर्दे पर दिखाने का प्रयास किया गया है. खुफिया अधिकारी को अपने जीवन में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अपने काम के दौरान उन्हें न केवल दूसरे देश के सुरक्षा एजेंसियों से बचना पड़ता है, बल्कि कई अन्य चुनौतियों से निपना पड़ता है. थंडर रोड फिल्म्स और कैपस्टोन ग्रुप और जी-बेस ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है.

ये भी पढ़ें-Avantika In Hollywood : हॉलीवुड फिल्म 'मीन गर्ल्स-द म्यूजिकल' में नजर आएगी ये भारतीय सुंदरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details