दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Joan Evans Dies : मैथ्यू पेरी के बाद अब इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम - जोन इवांस

Joan Evans Passes Away : हॉलीवुड एक्ट्रेस जोन इवांस का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Oct 29, 2023, 6:28 PM IST

लॉस एंजिल्स:फेमस एक्टर मैथ्यू पेरी के निधन की खबर से अभी उबरे नहीं थे कि हॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जोन इवांस का निधन हो गया है. वह 89 वर्ष की थीं. अपनी पहली तीन फिल्मों में फार्ले ग्रेंजर के साथ और वेस्टर्न में ऑडी मर्फी के साथ काम कर वह बेहद फेमस हो गई थीं. फेमस एक्ट्रेस के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

बता दें कि उनके बेटे जॉन वेदरली ने इस खबर की पुष्टि की है. जॉन वेदरली ने बताया कि उन्होंने 21 अक्टूबर को नेवादा के हेंडरसन में अंतिम सांस ली. इवांस, जोन क्रॉफर्ड की पोती थीं. चार्ल्स लेडरर द्वारा निर्देशित ऑन द लूज (1951) से वह फेमस हो गई थीं. उन्होंने अपने माता-पिता, डेल यूनसन और कैथरीन अल्बर्ट द्वारा लिखित नाटक में एक आक्रामक लड़की की भूमिका निभाई थी. उन्होंने रोजाना मैककॉय (1949) की ग्रेंजर में भी शानदार भूमिका निभाई थी, जो कि हैटफील्ड्स और मैककॉय के बीच पारिवारिक झगड़े पर आधारित थी.

इसके बाद दोनों ने 1950 में रिलीज 'अवर वेरी ओन' और 'एज ऑफ डूम' में फिर से एक साथ काम किया, जो मार्क रॉबसन द्वारा निर्देशित फिल्म थी. इसके बाद वह कॉलम साउथ (1953) में मर्फी के साथ नजर आईं, जिसका निर्देशन फ्यूचर टुनाइट शो के निर्देशक फ्रेड डी कॉर्डोवा ने किया था. एक्ट्रेस ने परिवार की देखभाल के लिए 60 के दशक की शुरुआत में अभिनय से किनारा कर लिया और बाद में हॉलीवुड स्टूडियो मैगजीन की संपादक और कार्डेन अकादमी में शिक्षिका बन गईं.

यह भी पढ़ें:Friends Fame Matthew Perry Died : एमी अवॉर्ड- नॉमिनेटेड फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी बाथटब में मृत पाये गये

ABOUT THE AUTHOR

...view details