दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jansen Panettiere Passes Away: नहीं रहे 'द वॉकिंग डेड' एक्टर जानसेन पैनेटीयर, 28 वर्ष की उम्र में निधन - एक्टर जानसेन पैनेटीयर एज

'द वॉकिंग डेड' फेम हॉलीवुड एक्टर जानसेन पैनेटीयर का निधन हो गया है. वह महज 28 वर्ष के थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 7:44 PM IST

वाशिंगटन: हॉलीवुड एक्टर हेडन पैनेटीयर के भाई और 'द वॉकिंग डेड' और 'आइस एज: द मेल्टडाउन' में दिखाई देने वाले एक्टर जानसेन पैनेटीयर का रविवार को न्यूयॉर्क शहर में निधन हो गया है. उन्होंने 28 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. हेडन के प्रतिनिधि केसी किचन ने एक्टर के मौत की पुष्टि की है. पैनेटीयर द वॉकिंग डेड' में अपने शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.

बता दें कि 'द वॉकिंग डेड' फिल्म के निर्माताओं वल्लाह एंटरटेनमेंट ने ट्विटर हैंडल पर स्टार को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किया. मेकर्स ने लिखा 'The Walking Dead के सीज़न 9 में 'द कैलम बिफोर' में आपको जानसन 'कैस्पर' के रूप में याद हो सकता है. वह बहुत याद आएंगे. पूरा TWD Family पैनेटीयर परिवार के बारे में सोच रहा है.

आगे बता दें कि पैनेटीयर के अन्य फिल्म क्रेडिट में स्टीवंस, द एक्स, द फोर्जर, मार्शल आर्ट्स चाइल्ड, समर फॉरएवर, और लव एंड लव नॉट शामिल हैं. दिवंगत एक्टर ने अपनी बहन के साथ 2004 की फिल्म टाइगर क्रूज़ में भी सह अभिनय किया था, उनके शुरुआती अभिनय क्रेडिट में मिडोरी की निनटेंडोलैंड बेकरी, ग्रैंड सेंट्रल बेनेट, और ब्लूज़ क्लूज़ शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता की फिल्म आह! रोच! अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है. इसके साथ ही उन्हें अमेरिकन गेम पर काम करना था, जो वर्तमान में प्रोडक्शन में है. इसके साथ ही हॉर्स प्री-प्रोडक्शन में है और जस्टिस एंजल भी लिस्ट में शामिल है. अभिनेता के परिवार में उनकी बहन और उनके माता-पिता हैं. उनका जन्म 25 सितंबर 1994 को न्यूयॉर्क के पलिसदेस में हुआ था.

यह भी पढ़ें:Akshay Kumar Selfie World Record : अक्षय कुमार ने 3 मिनट में फैंस संग क्लिक की इतनी सेल्फी, तोड़ दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details